AC वायर और DC वायर में क्या अंतर है,जैसा की आप सब लोगो ने अपने घरो में हो रही वायरिंग को जरूर देखा होगा जो वायर हाउस वायरिंग में यूज होता है वो AC वायर होता है जबकि DC वायर को ज्यादातर सोलर पैनल के कनेक्शन करने में यूज किया जाता है अब बात आती है आखिर दोनों में अंतर क्या है वैसे तो हम चाहे हो सोलर सिस्टम के लिए AC वायर भी यूज कर सकते है पर जहा पर लम्बे समय के लिए DC करंट फ्लो करवाना हो वह हमें DC वायर ही यूज करना चाइये या वहा DC वायर का उपयोग किया जाता है!
इन दोनों में वैसे तो ज्यादा कुछ अंतर नहीं है परन्तु कुछ पॉइंट्स के माध्यम से हम जान सकते है !
CONDUCTOR
DC वायर के कंडक्टर AC वायर की अपेक्षा ज्यादा पतले होते है AC वायर के कंडक्टर तोड़े मोटे होते है !
INSULATION
AC वायर में कॉपर वायर के ऊपर एक ही कोटिंग की जाती है जबकि DC वायर में कॉपर वायर के ऊपर डबल कोटिंग की जाती है दूसरी कोटिंग एक प्लास्टिक कवर जैसी होती है जो की अधिक तापमान से केबल को ख़राब होने से बचाती है!
ZINK COATING
AC और DC वायर में एक फर्क आप इनके कंडक्टर के ऊपर जी जाने वाली जिंक की परत को देख के लगा सकते हैं। AC वायर में कंडक्टर के ऊपर धातु की कोई अलग परत नही होती, जबकि DC वायर में तांबे के कंडक्टर के ऊपर जिंक की एक अलग से परत होती है जिसके कारण DC वायर का कंडक्टर चांदी के रंग जैसा दिखने लगता है। ये जिंक की परत कंडक्टर को बारिश और दूसरे मौसमी आघात से बचाने के लिए चढ़ाई जाती है
UV PROTECTION
AC और DC वायर में AC वायर का UV से बचाव नही होता जबकि DC वायर को UV प्रोटेक्टेड बनाया जाता है, ताकि उसको सूर्य की हानिकारक UV किरणों से बचाया जा सके। इसीलिए DC वायर लेने से पहले ये सुनिश्चित करना चाहिए कि DC वायर UV और MNRE प्रमाणित है या नही।
जब भी हम सोलर सिस्टम या कही भी सोलर पैनल लगते है तो हमारे दिमाग में वायर लगाने से पहले यही सोचते है की कितने MM की वायर लगाए तो इसके लिए एक THUM RULE है जो में आपको बताने जा रहा हु ये आपके बहुत काम आएगा इससे आप खुद पता लगा सकते है की कितने MM की वायर लगनी चाइये!
फार्मूला = TOTAL AMP / 4
इसका मतलब है की अगर आप 1 KW के सोलर पैनल इंस्टाल कर रहे है तो आपको वायर की कैलकुलेशन ऐसे करनी है जैसे अगर 325W के 3 पैनल है तो टोटल AMP होंगे 27 तो टोटल वायर साइज होगी 27/4 = 6.75 तो आप इसमें थोड़ा ज्यादा MM का वायर आप लगा सकते है इसमें आप 8 MM DC वायर लगा सकते है!
एक टिप्पणी भेजें