बैटरी के सेल का वोल्टेज कैसे चेक करे?


        
TUBULAR BATTERY 

 आप सभी को पता है हमारे घरो में ज्यादातर जो बैटरी लगी होती है वो लेड एसिड बैटरी होती है जो की इन्वर्टर के साथ जुडी हुई होती है मगर कभी कभी बैटरी में बहुत सारी समस्या उत्पन्न  हो जाती है जैसे बैटरी में पानी की वजह से बैटरी ख़राब हो जाना या बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज हो जाना या फिर बैटरी का बैकअप नहीं देना और बैटरी डीप डिस्चार्ज हो जाना इन चीज़ो की वजह से बैटरी की लाइफ काम हो जाती है!



                                   बैटरी अगर डीप डिस्चार्ज है तो उसकी ग्रेविटी चेक कर सकते है इसके लिए हाइड्रोमीटर नाम का एक उपकरण आपको बाज़ार में आसानी से मिल जायेगा जिससे बैटरी के प्रत्येक सेल की ग्रेविटी हम चेक कर सकते है बैटरी ग्रेविटी रीडिंग कुछ इस प्रकार है 



HYDROMETER 


हाइड्रोमीटर एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग तरल पदार्थों के विशिष्ट गुरुत्व या सापेक्ष घनत्व को मापने के लिए किया जाता है, अर्थात तरल के घनत्व का अनुपात पानी के घनत्व तक। हाइड्रोमेटर्स आमतौर पर ग्लास से बने होते हैं और इसमें एक बेलनाकार तने होते हैं और एक बल्ब होता है जिसमें भारी सामग्री होती है जिससे यह सीधा तैरता है।

here the Readings to measure STATE OF CHARGEVSSPECIFIC GRAVITYVSVOLTAGE CH.% Gravity volatge 100%  1.265  12.62 90%.  1.251  12.54 80%  1.236  12.45 75%.  1.225.  12.40 60%  1.206  12.27 50%  1.190  12.18 25%.  1.155  11.97 

DISCHG.1.120  11.76 



इस रीडिंग के हिसाब से आप अपनी बैटरी की ग्रेविटी चेक कर सकते है!


दूसरी बात ये की आप आपने बैटरी के प्रत्येक सेल के वोल्टेज को वोल्टमीटर की सहायता से पता कर सकते है की कितने सेल में कितना वोल्टेज है 
















पानीवाली बैटरी में आपको 6 होल दिखेंगे जिनमे एसिड के साथ पानी भरा हुआ होता है आपको वाल्टमीटर की सहायता से सबसे पहले वाले सेल में वाल्टमीटर का नेगेटिव डालना है और पॉजिटिव वाले टर्मिनल को बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से टच करवाना है इसमें जो रीडिंग आएगी वो 0.35 से लेकर 0.95 तक आएगी क्यों की बैटरी के सेल सीरीज में होते है इसलिए इसको लास्ट वाले सेल की रीडिंग के साथ जोड़ा जायेगा अब बाकि सेल के लिए पहले सेल में पॉजिटिव वायर को डाले और दूसरे वाले में नेगेटिव वायर डाले इस तरह इसकी रीडिंग 2 से ऊपर आनी चाइये अगर इससे कम आती है तो वो सेल आपका प्रॉब्लम कर रहा है या वो सेल वोल्टेज नहीं बना रहा है इसी तरह सभी सेल का वोल्टेज चेक कर लीजिये इससे आपको बैटरी के सेल वोल्टेज पता चल जायेगा!


            

Post a Comment

और नया पुराने