1 किलोवाट सोलर ऑफ ग्रिड सिस्टम कॉम्बो |
आजकल सोलर बहुत डिमांड में है और हो भी क्यों ना बिजली के बिल कितने ज्यादा आने लगे है वैसे तो सोलर सिस्टम मार्केट में बहुत सारे उपलब्ध है कई तरह के पैनल कई तरह के इन्वर्टर बैटरी इत्यादि तो आज में बात करूँगा 1 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की ,की आखिर इसकी कीमत कितनी है और ये कहा से आप खरीद सकते है
बिजली के बिल को कम करने के लिए आप 1 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते है ये बजट फ्रेंडली भी है और एक नार्मल घर के लिए 1 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम काफी होता है बस आप अगर लोड को मेन्टेन कर के चलाये तो!
1 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में आज जून सोलर की बात करूँगा ये कंपनी काफी डील दे रही है,1 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम आपको 12V में और 24V दोनों में देखने को मिलेगा मगर में आज बात 12V सिस्टम के बारे में करूँगा!
1 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में कंपनी आपको पूरा कॉम्बो ऑफर कर रही है जिसमे 1100VA सोलर साइन वेव इन्वर्टर ,150AH TUBLAR बैटरी , 165W के चार सोलर पैनल पोलीक्रिस्टलाइन,4 सोलर पैनल स्टैंड ,डीसी वायर ,MC4 कनेक्टर इत्यादि इन सभी चीज़ो को मिलाकर कंपनी ने कॉम्बो तैयार किया है जिसमे 25 साल सोलर पैनल की वारंटी,5 साल सोलर बैटरी की वारंटी, 2 साल सोलर इन्वर्टर की वारंटी दी जाएगी!
इस कॉम्बो की ऑनलाइन कीमत ZUNSOLAR की वेबसाइट पर सिर्फ 39150 रूपये दी गई है जो की वाकई काफी बजट में है तो अगर आप इस कॉम्बो को खरीदना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है या ओफ्फिकल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है!
आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी तो इसको शेयर करना न भूले
धन्यवाद !
एक टिप्पणी भेजें