आज का टॉपिक बहुत खास है क्यों की आज हम जानेगे की कैसे हम पता करे की हमारा सोलर पैनल जो की अगर 60W लिखा हुआ है तो वाकई वो 60W है भी या नहीं!
जैसा की आप सभी जानते है की मार्किट में दुनियाभर की कंपनियों के अनेको सोलर पेनल्स उपलब्ध है चाहे वो आप ऑनलाइन ख़रीदे या ऑफलाइन आपको तरह तरह की रेंज देखने को मिलेगी और जब आप उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदेंगे तो सबसे पहले यही देखंगे की सोलर पैनल वाट कितना है
मार्किट में तरह तरह के पैनल है जैसे मोनो क्रिस्टलाइन,पोली क्रिस्टलाइन,बाइफसीएल,हाल्फ कट ETC.
मान लेते है की आपने एक 330 वाट का पालीक्रिस्टलाइन पैनल खरीद लिया है जो की 24V में आता है और वारंटी 25 साल दी गई है अब आप के पैनल खरीदने के बाद उस पर जो पैरामीटर दिए गए है वो भी आप ने अच्छे से स्टडी कर लिए है,अब बात आती है आखिर उसपर जो लिखा है उस हिसाब से वाकई आपका सोलर पैनल 330 वाट का है या नहीं क्युकी आपने सोलर पैनल के पैरामीटर देखकर ही सोलर पैनल ख़रीदा है पर अब आपको पता कैसे चले वाकई आपका सोलर पैनल 330 वाट है?
इसको पता करने के लिए सबसे पहले आप सोलर पैनल को जहा अच्छी धुप हो वहा उसके एरिया के अलटीटुड के हिसाब से रख दीजिये उसके बाद एक डिजिटल वाल्टमीटर लीजिये और उसके वोल्टेज एंड एम्पियर चेक करे !
उदाहरण के तोर पर पैनल के पीछे कुछ ऐसे पैरामीटर लिखे हुए होते है
जैसे 330 वाट सोलर पैनल पर जो पैरामीटर दिए हुए होते है उस हिसाब से उसका Max Power (Vmax) - 38.03V और उसका Max Power (imax) - 8.68A है तो अगर हम इनको आपस में गुना करे तो टोटल वाट आना चाइये!
वोल्टेज * करंट = वाट
38.03V *8.68V = 330W
ये इसका फार्मूला है तो गुना करने पर 330 वाट आना चाइये अगर आ रहा है तो आपका पैनल एक दम सही काम कर रहा है और जो लिखा है उस हिसाब से उसके वाट भी एकदम सही है तो इस तरह से आप घर बेठे पता कर सकते है की आपका पैनल उतने ही वाट बना रहा है जो की लिखा हुआ है
आशा करता हु आप को ये ब्लॉग पसंद आया होगा तो आप इस ब्लॉग को शेयर कर सकते है और अगर कोई प्रश्न आप पूछना चाहते है तो कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है
धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें