आज हम बात करेंगे एक बजट सोलर सिस्टम की जो की हमारे नार्मल घर के लिए उपयुक्त है !
जब भी सोलर सिस्टम की बात होती है तो सभी के मन में बहुत सवाल आते है जैसे सोलर कितने का पड़ेगा,क्या क्या लेना होगा,कैसे लगेगा,कितनी चीज़े चलेगी इत्यादि!
इन सभी चीज़ो के बारे में आज हम बात करेंगे की क्या क्या हमें लेना है और क्या क्या चीज़ कितने रूपये की पड़ेगी!
सबसे पहले हम बात करेंगे zunsolar 165w solar panel की
zunsolar 165w solar panel
सोलर पैनल के सभी पैरामीटर्स आपको पिक्चर में देखने को मिल जायेंगे पैनल की वारंटी 25 साल दी गई है!
सोलर पैनल की कीमत 5199 रूपये है!
ZunSolar 650 VA Pure Sine Wave ZRi PWM Home Inverters
इन्वर्टर के सभी पैरामीटर्स पिक्चर में दिए गए है सोलर इन्वर्टर की 2 साल की वारंटी दी जाती है!
यह इन्वर्टर pwm टेक्नोलॉजी पर आधारित है और प्योर साइन वेव आउटपुट देता है!
यह इन्वर्टर 400w 12v तक के पैनल को सपोर्ट करता है!
सोलर इन्वर्टर की कीमत 4614 रूपये है!
ZunSolar 40Ah 12 Volt Power Plus Series Solar Battery
सोलर बैटरी के पैरामीटर ऊपर दिए गए चित्र में है और बैटरी की वारंटी 5 साल दी गई है !
सोलर बैटरी की कीमत 4862 रूपये दी गई है!
सोलर पैनल को इन्वर्टर से कनेक्ट करने के लिए 5 मीटर 2.5 mm डी सी वायर की जरुरत पड़ेगी सोलर पैनल को हमेशा साउथ की दिशा में स्थापित किया जाना चाइये जिससे सोलर पैनल को ज्यादा से ज्यादा पावर मिले और सोलर पैनल को एक निश्चित एंगल पर ही लगाना चाइये!
ओवरआल सोलर सिस्टम कॉस्ट 15000 रूपये आएगी जिसमे आप आराम से २ पंखे २ लाइट चल सकते है!
आशा करता हु आपको ये सोलर बजट पैक अच्छा लगा होगा!
आपको इन सब प्रोडक्ट लिंक निचे मिल जायेगा आप लिंक पर क्लिक करके ये सभी प्रोडक्ट आसानी से मिल जायँगे और ज्यादा जानकारी के लिए एक वीडियो भी शेयर कर रहा हु आपको समझने में आसानी होगी!
एक टिप्पणी भेजें