देखिये आज हम जिस टॉपिक पर बात करेंगे उस टॉपिक पर बहुत से लोगो का प्रश्न है की क्या हम हमारी सबमर्सिबल पंप को इन्वर्टर पर चला सकते है और अगर चला सकते है तो हमें कितना बड़ा इन्वर्टर लेना होगा?
तो आज इन सभी बातो पर हम बात करेंगे!
देखिये होता क्या है सबमर्सिबल पंप एक बहुत ही हाई पावर उपकरण है जो ही छोटे इन्वर्टर पर रन नहीं कर सकता इसके लिए हमें सबमर्सिबल पंप का रेटेड वाट और सर्ग वाट देखना होता है उसी के हिसाब से मोटर का रन करवा सकते है!
RATED WATT
सबसे पहले तो हम ये जान लेते है की रेटेड वाट क्या होता है ?
जब भी हमारी मोटर एक स्पीड पर लगातार चलती रहे उस पावर को हम रेटेड वाट कहते है हम हमेशा 1HP में 745 वाट मानते है लेकिन ये इसका रेटेड वाट है
SURGE WATT
अब बात आती है सर्ग वाट की आखिर ये क्या है ,वैसे तो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यही है इसी से पता चलेगा हमें कितना पावर का इन्वर्टर लेना पड़ेगा!
जब भी कोई मोटर स्टॉर्ट होती है तब वो सबसे ज्यादा पावर यूज करती है उसके बाद वो अपनी नार्मल स्पीड में आ जाती है इसलिए जो पावर कोई भी मोटर स्टार्टिंग में लेती है उसी को सर्ग वाट कहा जाता है इसलिए मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क भी ज्यादा होता है !
जब नहीं हम किसी भी इन्वर्टर को लेते है तो दुकानदार से यही पूछते है भैया ये कितने VA का है अब यहाँ बात गौर करने की ये है VA और वाट में अंतर होता है
जैसे की अगर इन्वर्टर 2000 VA है तो इसका मतलब ये कतई नहीं है की वो 2000 वाट लोड ले सकता है इसका ओरिजनल वाट 1600 रहेगा तो यहाँ ध्यान देने वाली बात यही है इन्वर्टर को चुनने में गलती ना करे पहले उसका ओरिजनल वाट देख ले उसी के बाद आप इन्वर्टर का चुनाव करे
उदाहरण
जैसे अगर हमें 1HP सबमर्सिबल पंप चलना है तो हमें कम से कम 2500 से 3000VA इन्वर्टर लेना होगा अब बहुत से लोग कहेंगे की 1HP में 745 वाट होता है तो 1000 VA क्यों नहीं ?
ऐसा इसलिए क्यों की 1HP में 745 वाट उसका रेटेड वाट है पैर उसका सर्ग वाट 2000 वाट है इसलिए हमें इन्वर्टर 2500 से 3000VA लेना होगा वरना इन्वर्टर ओवरलोड शो करता रहेगा और ट्रिप होता रहेगा!
उसी तरह अगर आपको 1.5 HP सबमर्सिबल पंप चलना है तो हमें कम से कम 3500 से 4500VA इन्वर्टर लेना होगा!
इसी तरीके से जो भी उपकरण हाई पावर के होते है उनमे हमें सर्ग वाट और रेटेड वाट जरूर देखना होता है !
ज्यादा जानकारी के एक वीडियो आप सभी लोगो के साथ शेयर कर रहा हु इसे देखे
Hello good job, such a your blog its very excellent. i appreciate that....Submersible Pumps manufacturers
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें