Lithium-ion Battery और Lead acid Battery में क्या अंतर हैं ?




Lithium Battery और Lead acid Battery में  क्या अंतर हैं ?
तो सबसे पहले हम बात करते है की Lithium Battery होती क्या है ?
 
 Lithium Battery को  Lithium आयन सेल को आपस में सीरीज और पैरेलल जोड़कर बनाया जाता है इसमें बहुत सारे छोटे छोटे सेल होते है जिनको आपस में सोल्डर करके 12v/24v/48v बनाया जाता है!
जबकि  Lead acid Battery में ऐसा नहीं होता है,Lead acid Battery केवल 12v  में ही आती है अगर हमें 24v/48v का सिस्टम बनाना है तो अलग बैटरी को आपस में जोड़ना होगा जबकि Lithium Battery में एक ही बैटरी से काम हो जाता है,मतलब अगर आपको सिंगल बैटरी इन्वेर्टर के लिए एक सिंगल बैटरी की जरुरत होगी!




                जैसा की पिक्चर दिखाया गया है छोटे छोटे सेलो को मिलांकर एक बैटरी बनाई गई है!


ये एक लेड एसिड बैटरी है जो आम तोर पर हमारे घरो में देखने को मिलती है!




Lithium Battery का उपयोग आजकल काफी गजह पर किया जा रहा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हमारा मोबाइल,मोटरबाइक ,इलेक्ट्रिक कार,घर के उपकरण,और बहुत सारी चीज़े!




 





आइये Lithium-ion Battery और Lead acid Battery के कुछ बिन्दुओ पर बात करते है!

Maintenance free

Lithium-ion Battery में किसी भी प्रकार का Maintenance  नहीं है जबकि Lead acid Battery में आपको बार बार पानी डालना पड़ता है इसलिए Lithium-ion Battery में किसी नहीं प्रकार का  Maintenance नहीं है!


Light weight 

 Lead acid Battery की तुलना में Lithium-ion Battery में बहुत कम वजन होता है इसलिए इसको कही भी लाया ले जाया जा सकता है जबकि  Lead acid Battery में वजन बहुत ज्यादा होता है इसलिए इसको परमानेंट एक ही जगह फिक्स किया जा सकता है!


Battery size

Lead acid Battery की तुलना में Lithium-ion Battery का आकार कम होता है!



Efficiency

Lead acid Battery की Efficiency 70 % तक ही होती है जबकि  Lithium-ion Battery की Efficiency 100 % तक होती है,यही कारण है की मोबाइल की बैटरी में  Lithium-ion Battery यूज की जाती है!


Fast charging 

Lead acid Battery को चार्ज  होने में  8 से 10 घंटे लगते है जबकि  Lithium-ion Battery को चार्ज होने  2 से 4  घंटे ही लगते हैं!



Long Life

Lead acid Battery की लाइफ 2 से 5 साल तक होती है जबकि  Lithium-ion Battery की लाइफ 5 से 10 साल  तक होती है!


Elegant design 

Lead acid Battery की डिजाइन ज्यादा अच्छा नहीं होता है इसलिए इसको छुपा के रखा जाता है और इसमें से चार्जिंग वक़्त हाइड्रोजन गैस निकलती है इस वजह से इसे एकांत में रखा जाता है जबकि  Lithium-ion Battery में से किसी भी तरह की गैस नहीं निकलती है इसलिए भी रख सकते है!


Post a Comment

और नया पुराने