डेजर्ट कूलर |
अगर आपका कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो आप भी कुछ चीज़ो पर ध्यान देकर अपने कूलर की हवा को AC जैसी हवा बना सकते है तो आइये जानते है उन चीज़ो के बारे में.
1.कूलर पर सीधी धूप न पड़े
आप इस बात का ध्यान रखे की जहा आपका कूलर रखा हो उस पर सीधी धुप नहीं आनी चाइये क्यों की धुप की वजह से कूलर और ज्यादा गर्म हो जायेगा और हवा ठंडी नहीं देगा।
2.कूलर खुली जगह में हो
कूलर हमेशा खुली जगह में होना चाइये बंद जगह में कूलर होने से वो हवा ठीक से नहीं देगा।
3.कमरे में वैंटिलेशन होना जरुरी
जिस भी जगह कूलर रखा हुआ हो उस जगह हवा का वैंटिलेशन मतलब आवागमन होना जरुरी है जिससे हवा ठंडी रहेगी और कूलर ठंडी हवा देगा।
4.कूलर लगाने से पहले घास या पेड जरूर बदले
जब भी कूलर को लगाए तो पहले उसमे लगी घास को चेक कर ले क्यों की पुरानी घास में धूल मिटटी भरी हुई होती है जिससे बहार की हवा को कूलर अंदर नही खेंच पता इसलिए पहले देख ले या नई लगवा ले.
5.पानी की ट्रे के हॉल चेक कर ले
जब भी कूलर को लगाए तो पहले उसमे लगी पानी की ट्रे के होल को भी देख ले और साफ़ कर ले क्यों की पानी की गन्दगी से वो होल बंद हो जाते है और घास सही से गीली नहीं हो पाती है.
6 पानी की मोटर का फ्लो चेक कर ले.
पानी की मोटर का फ्लो भी चेक कर ले की मोटर पानी को सही से फेक तो रही है ना.
इन सभी टिप्स से आप अपने कूलर की हवा को ठंडी कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें