इन्वर्टर बैटरी |
गर्मिया शुरू हो गई है और पॉवरकट भी चालू हो जायेगा इसलिए हम अपने अपने इन्वर्टर बैटरी सार संभाल करना चालू कर देते है,गर्मियों के दिक्कत तब होती है जब लाइट कट हो जाये और हमारा घर का इन्वर्टर बैटरी भी चलना बंद हो जाये या काम करना बंद कर दे तो आज यहाँ कुछ टिप्स आपको बताएँगे जिसे फोलो करके आप अपने इन्वर्टर बैटरी की लाइफ को बड़ा सकते है जिससे उनकी लाइफ भी बढ़ेगी और वो सालो साल चलेंगे।
1. ओवरलोड
जब भी घर में पॉवरकट हो तो हमें इन्वर्टर को कभी ओवरलोड नहीं करना है मतलब हमें लोड को मेन्टेन करके चलना मतलब जहा जरुरी हो वही का लोड ऑन करे उससे हमारी बैटरी की लाइफ भी बढ़ेगी और बैकअप भी हमें ज्यादा मिलेगा तो ध्यान रखे लोड को मेन्टेन रखे.
2. रखने की जगह
जब भी हमे इन्वर्टर बैटरी को इनस्टॉल करना हो तो हमेसा ऐसी जगह का चुनाव करे जहा हवा आती हो और सीलन न हो क्यों की अगर उस गजह बिना हवा वाली हुई तो हमारे इन्वर्टर बैटरी ओवरहिट हो जायेंगे और ख़राब हो सकते है क्युकी इन्वर्टर के पीछे एक फैन होता है जो की अंदर की गर्म हवा को बाहर की और फेकता है और हमें इन्वर्टर और बैटरी को किसी भी चीज़ से ढकना भी नहीं चाइये।
3. बैटरी की देखभाल
इन्वर्टर के साथ साथ बैटरी की भी देखभाल करना बहुत जरुरी है बैटरी में हमें टाइम टाइम पर पानी डालना पड़ता है अगर पानी नहीं डालेंगे तो बैटरी ख़राब हो सकती है बैटरी में पानी केवल मार्किट से लाया हुआ ही डाले क्यों की घर का पानी और आरो के पानी का ph ज्यादा होता है डिस्टिल्ड वाटर ही डाले जब भी इन्वर्टर का मैंटेनस करे तो सभी स्विच बंद कर दे.
अगर इन सभी पॉइंट्स को आप फॉलो करे तो आप अपने इन्वर्टर बैटरी की लाइफ को बड़ा सकते है।
एक टिप्पणी भेजें