What is PID(Potential-Induced Degradation) Loss in Solar Panels in Hindi?




PID EFFECT या PID LOSS का कारण हमारे सोलर पैनल की क्वालिटी EVA शीट पर निर्भर करता है के पैनल की गुणवक्ता किसी है आज में आपको PID EFFECT के बारे में आसान भाषा में बताऊंगा आखिर ये होता क्या है और इसके क्या नुक्सान है। 



सोलर पैनल जो की अलग अलग सेल को सीरीज में जोड़कर बनाया जाता है वे सभी एक बसबार से जुड़े हुए होते है जब कभी आपने देखा हो सोलर सेल के अंदर कही तरह की छोटी छोटी नीली लाइन्स बानी हुई होती  लाइन्स को सेल फिंगर्स कहते है सेल फिंगर्स चार्ज होकर (नेगेटिव चार्ज) बसबार में जाता है उसके बाद बसबार से होता हुआ कॉमन कलेक्ट बस बार में जाता है ये प्रक्रिया सभी सेल में होती है और फाइनल आउटपुट हमें वॉल्ट्ज और करंट के दवारा मिल जाता है.


सोलर पैनल के पीछे EVA  शीट लगी हुई होती है जो वाइट या सिल्वर कलर की होती है अगर शीट अच्छी क्वालिटी की नहीं है तो उसमे MOISTURE चली जाती है तो सेल की CONDUCTIVITY लीक हो जाती है मतलब हमारी बसबार है उसमे करंट न जाकर फ्रेम के बीच में फ्लो होता हुआ हमारे स्ट्रक्चर से होता हुआ जमीन जिसे हम ग्राउंडिंग भी कहते है उसमे चला जाता है जिससे हमें करंट और वोल्टेज का नुकसान होता है क्यों की करंट और वोल्टेज हमारे इन्वर्टर तक नहीं पहुंच पाता है और नुकसान होता रहता है.


अब सवाल आता है हम कैसे पता करे हमारे पैनल में  PID LOSS हो रहा है या नहीं देखिये इसके लिए मार्किट में  PID DEVICE  मौजूद है इसमें डिवाइस करंट को रिवर्स फ्लो करना स्टार्ट कर देता है वैसे ये प्रॉब्लम कभी कभी ही देखने को मिलती है इसलिए हमें पैनल अच्छी कंपनी का ही खरीदना चाइये जिससे बाद में कोई प्रॉब्लम इस तरह न हो.

 वैसे आजकल हमारे जो इन्वर्टर आ रहे है वो PID INBULIT प्रोटेक्शन से लेस है आटोमेटिक डिटेक्ट कर लेते है और जो अच्छी क्वालिटी के पैनल आ रहे है वो भी PID प्रूफ है उनमे जो ग्लास और EVA शीट को यूज किया जाता है वो  डबल साइड A + क्वालिटी का होता है जो बहुत ही स्ट्रांग होता है.



सोलर प्रोडक्ट और सोलर से रिलेटेड और भी जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट करे.



Post a Comment

और नया पुराने