E-Rickshaw Battery Charging Solar Solutions.

 

ई-रिक्शा बिना सोलर के 
 

आप सब लोगो ने ई रिक्शा तो देखा ही होगा और सफर भी किया होगा ये बिना पेट्रोल डीजल के चलता है इसमें बैटरी लगी हुई होती है जो डीसी मोटर से कनेक्ट रहती है,जिसे रात भर चार्ज किया जाता है और दिन में उसको चलाया जाता है ये ई-रिक्शा 4 से 5 घंटे बैकअप देता है बाकि लोड पर निर्भर है,एक ई रिक्शा 1.5 लाख का आता है  

ई रिक्शा में सबसे ज्यादा कोस्ट बैटरी की है और सबसे ज्यादा प्रॉब्लम भी बैटरी को चार्ज करने में आती है क्यों की अगर बैटरी ख़राब हो गई तो नई बैटरी की कोस्ट ज्यादा होती है और अगर ई रिक्शा की बैटरी दिन में डाउन हो गई तो उसको चार्ज करने के लिए घर जाना पड़ता है तो टाइम वेस्ट मनी वेस्ट।

ई रिक्शा की तादात बड़े शहरों में ज्यादा होने के बावजूद कही भी ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन नहीं बनाये गए है जिससे ई रिक्शा चालकों को परेशानी न हो.

 इसके लिए सोलर में एक सोल्युशन निकाला गया है जिससे बैटरी भी डाउन नहीं होगी और घर जाके ई रिक्शा चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा मतलब नो टाइम वेस्ट नो मनी वेस्ट इस सिस्टम को लगवा कर चालक अपनी कमाई भी 30% बड़ा सकते है और 30% ज्यादा दुरी तय कर सकेंगे सकेंगे,इसके लिए क्या क्या लेना होगा देख लेते है.

ई-रिक्शा सोलर 


solar panel

 

Loom solar (125watt*3) 48v mono perc

Charge controller

 

48v mppt solar charge controller

Mc4 connector

 

1-in1 out

Dc wire

 

6 sqmm 3 mtr.

 


सोलर पैनल की सीरीज बनाकर उसको अपने ई-रिक्शा के छत के ऊपर फ्रेम बनवाकर उसको सोलर चार्ज कंट्रोलर और बैटरी के साथ जोड़ दे ये पूरा सिस्टम 48v से ऊपर होगा जिससे बैटरी चार्ज रहेगी और ई-रिक्शा चलता भी रहेगा।

आप आसानी से खुद इसको इंस्टाल कर सकते है ये आपको 25000 Rp का ऑनलाइन मिल जायेगा।

E-Rickshaw Battery Charging Solar Solution





  



2 टिप्पणियाँ

  1. सर मेरी बैटरी सोलर पैनल से चार्ज नहीं हो रही है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. agar battery deep discharge ho gai hogi to charge nahi hogi usko high power charger per lagana hoga

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने