1 किलोवाट के पैनल कितने रुपए में लगेंगे ?

सोलर पैनल 

सोलर ऊर्जा में सबसे जरुरी चीज़ है सोलर पैनल और आज हम जानेगे की 1 किलोवाट सोलर पैनल कितने रूपए के पड़ेंगे वैसे तो 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की रेट्स एरिया और सोलर सिस्टम कंपनी पर निर्भर करता है परन्तु आज हम केवल 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत के बारे में बात करेंगे। 


300,320,330,335 वाट मिलकर 1 किलोवाट सोलर पैनल बनते है इनमे से कोई भी वाट के 3 पैनल मिलकर 1 किलोवाट सोलर बनाते है.
एक अच्छे सोलर पैनल की कीमत 20 रूपए से लेकर 24 रूपए तक हो सकती है और ये आपकी लोकेशन और ट्रांसपोर्ट पर भी निर्भर करता है.
सोलर पैनल आपको 1 किलोवाट के 20000 से लेकर 24000 रूपए तक मिल जायेंगे इसमें आपको कई अच्छे ब्रांड मिल जायेंगे जैसे विक्रम सोलर अडानी सोलर यूटीएल सोलर लुमिनस सोलर इत्यादि।

हमेशा अच्छी ब्रांड वाले सोलर पैनल ही ख़रीदे ताकि समय पर सर्विस भी मिल जाये और क्वालिटी भी अच्छी हो क्यों की सभी ब्रांडेड सोलर पैनल  आजकल 25 YEARS वारन्टी के साथ आते है जिसमे 10 YEARS परफॉरमेंस वारंटी और 15 YEARS मनुफेक्चरिंग वारंटी होती है.

1 किलोवाट सोलर सिस्टम आप चाहे तो 12 वोल्ट सिस्टम में भी ले सकते है और चाहे 24 वोल्ट सिस्टम में भी ले सकते है.

12 वोल्ट वाले सोलर पैनल 24 वोल्ट वाले सोलर पैनल की तुलना में थोड़े  महंगे होते है.

अगर आप सोलर पैनल ऑन लाइन खरीदना चाहते है तो निचे अमेज़ॉन का लिंक दिया हुआ है क्लिक करके खरीद सकते है.










1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने