आखिर क्यों जरुरी है सोलर सिस्टम में सही वायर का चुनाव,कही आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे है?

सोलर डी सी वायर 


सोलर सिस्टम में सबसे जरुरी चीज़ है वायर चाहे वो सोलर सिस्टम डी.सी हो या फिर ऑन-ग्रिड या ऑफ-ग्रिड इन सभी में वायर बहुत जरुरी है और इसमें सबसे जरुरी है सही वायर का चुनाव क्यों अगर वायर का चुनाव का सही नहीं है तो हमें सोलर से पूरी तरह जनरेशन नहीं मिलता है और करंट और वोल्टेज का काफी नुक्सान होता रहता है और हमें पता भी नहीं चलता है तो आज इसी विषय पर बात करेंगे।


सबसे पहले बात आती है सोलर में कोनसा वायर लगाए बहुत लोगो को इसके बारे में नहीं पता है कुछ लोग एसी वायर यूज करते है और कुछ लोग डी.सी वायर यूज करते है अब आखिर वायर कोनसा यूज करे देखिये नार्मल वायर और सोलर वायर में अंतर होता है हालांकि अगर आप नार्मल कॉपर वायर यूज भी करते है तो तो वो काम सकता है लेकिन उसमे हमें करंट और वोल्टेज का थोडा बहुत नुक्सान होता है क्यों की वो डी.सी  वायर की तुलना में कम एफ्फिसेंट होता है 
इनके अंतर को जानने के लिए निचे लिंक दे रहा हु आप इसे पढ़ सकते है 

अगर आपके पास डी.सी वायर उपलब्ध है तो आप कोशिश करे डी.सी वायर ही लगाए और अगर नहीं है तो ऐसी वायर लगाए।

हमेशा जब भी सोलर पेनल्स को जोड़ने की बात होगी तो वायर साइज क्या होगा ये हमें पता होना चाइये हमें वायर साइज का पता करंट के लिए जानना होता है क्यों की वोल्टेज से कोई दिक्कत नहीं होती है करंट ज्यादा हो तो नुक्सान होने का डर रहता है 
वायर साइज के लिए फार्मूला है 

TOTAL CURRENT / 4

इस फॉर्मूले से हम सही वायर साइज तक पहुंच सकते है.
अगर हम एक उदाहरण ले की  165 वाट के 3 सोलर पैनल को पैरेलल में अगर जोड़े तो वायर साइज क्या होना चाइये।

अगर एक पैनल का एम्पेयर 8A  है तो पैरेलल के हिसाब से 24A होगा तो हमें 24A को 4 से भाग देना होगा तो टोटल वायर साइज 
24 /4 = 6 SQ.MM  निकलेगा 
इसका मतलब हमें कम से कम 6 SQ.MM वायर लेना होगा जिससे हमें किसी तरह का वायर को लेकर कोई लोस नहीं होगा। 

इसको आप आसानी से पता कर सकते है। 
अगर आप ऑनलाइन वायर खरीदना चाहते है तो में कुछ लिंक्स निचे दे देता हु आप लिंक पर क्लिक करके इसे खरीद सकते है.



Post a Comment

और नया पुराने