अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान है और सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके काम की है होगी।
अगर आपके पास पहले से इन्वर्टर बैटरी है तो आप आसानी से उसे सोलर में कन्वर्ट कर सकते है वो भी आसानी से आज हम आपको यही बताएँगे और इसे देखने के बाद आप खुद ही इसे इनस्टॉल कर सकते है.
150 A की बैटरी के लिए 165 W के 2 पैनल बहुत है आप चाहे तो पैनल और भी ऐड कर सकते है
हम सबसे पहले सोलर पैनल के स्टैंड बनाएंगे जो की मेरे एरिया के हिसाब से 25 डिग्री पर है तो आप फेब्रिकेशन वाले को बोल कर ये बनवा सकते है और अगर नहीं तो में निचे सोलर स्टैंड के लिंक दे दूंगा आप अपने हिसाब से वहा से ऑनलाइन बाइ कर सकते है.
पैनल स्टैंड बनाते हुए |
उसके बाद SMU को बैटरी से और सोलर पैनल से जोड़ना है और बैटरी को इन्वर्टर से भी जोड़ना है
SMU सोलर पैनल आने वाली ऊर्जा को बैटरी में स्टोर करता है और बैटरी फुल हो जाने पर लोड को डायरेक्ट इन्वर्टर के दवारा चलता है और मैन लाइन को बायपास कर देता है जिससे बिजली का बिल काम होता है.
SMU में कई तरह के डिजिटल पैरामीटर दिए हुए होते है जिसमे बैटरी वोल्टेज बैटरी करंट सोलर करंट सोलर वोल्टेज और भी कई तरह की जानकारिया दी हुई होती है जिसे हम आसानी में पढ़ सकते है.
कुछ इस तरह से सेटअप करने के बाद आपका नार्मल इन्वर्टर बैटरी आसानी से सोलर में कन्वर्ट हो जायेगा।
इसका पूरा वीडियो भी जल्दी ही यूट्यूब पर अपलोड होगा आप इसे देख सकते है.
Kitna kharcha hai, and kya aap install karte ho
जवाब देंहटाएं35000₹ installation and Product with 5% Gst but now gst increased 12% .
हटाएंएक टिप्पणी भेजें