अगर आपके पास इन्वर्टर बैटरी है तो उसे ऐसे करे सोलर में कन्वर्ट होगी पैसो की बचत और बिजली बिल भी कम

 

सोलर पैनल पोलीक्रिस्टिलाइन 

अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान है और सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके काम की है होगी।
अगर  आपके पास पहले से इन्वर्टर बैटरी है तो आप आसानी से उसे सोलर में कन्वर्ट कर सकते है वो भी आसानी से आज हम आपको यही बताएँगे और इसे देखने के बाद आप खुद ही इसे इनस्टॉल कर सकते है.

150 A  की बैटरी के लिए 165 W के 2 पैनल बहुत है आप चाहे तो पैनल और भी ऐड कर सकते है 

हम सबसे पहले सोलर पैनल के स्टैंड बनाएंगे जो की मेरे एरिया के हिसाब से 25 डिग्री पर है तो आप फेब्रिकेशन वाले को बोल कर ये बनवा सकते है और अगर नहीं तो में निचे सोलर स्टैंड के लिंक दे दूंगा आप अपने हिसाब से वहा से ऑनलाइन बाइ कर सकते है.


 पैनल स्टैंड बनाते हुए 



सोलर पैनल को स्टैंड पर माउंट करने के लिए नट बोल्ट की जरूरत होगी और फास्टनट जमींन में स्टैंड को लगाने के लये जरुरत पड़ेगी।

                                                                                                      

इसके बाद स्टैंड को हमें जिस जगह लगाना है उसकी दक्षिण दिशा देखनी होगी और उसको लगाना होगा  165 W के 2 पैनल को जोड़ने के लिए दोनों पैनल के + और - को पैरेलल में जोड़ना होगा जिससे करंट बढ़ेगा और वोल्टेज 12 मिलेगा इसके लिए हमें 6SQ.MM कॉपर वायर लेना होगा होगा और ध्यान रहे सोलर पैनल से इन्वर्टर और चार्ज कंट्रोलर की दुरी 40 फुट से ज्यादा नहीं होनी चाइये और पैनल पर छाया भी नहीं रहनी चाइये।


सोलर पैनल स्टैंड पर लगा हुआ 


उसके बाद SMU को बैटरी से और सोलर पैनल से जोड़ना है और बैटरी को इन्वर्टर से भी जोड़ना है 
SMU 


SMU सोलर पैनल आने वाली ऊर्जा को बैटरी में स्टोर करता है और बैटरी फुल हो जाने पर लोड को डायरेक्ट इन्वर्टर के दवारा चलता है और मैन लाइन को बायपास कर देता है जिससे बिजली का बिल काम होता है.



SMU 

SMU में कई तरह के डिजिटल पैरामीटर दिए हुए होते है जिसमे बैटरी वोल्टेज बैटरी करंट सोलर करंट सोलर वोल्टेज और भी कई तरह की जानकारिया दी हुई होती है जिसे हम आसानी में पढ़ सकते है.

इन्वर्टर बैटरी 


कुछ इस तरह से सेटअप करने के बाद आपका नार्मल इन्वर्टर बैटरी आसानी से सोलर में कन्वर्ट हो जायेगा।
इसका पूरा वीडियो भी जल्दी ही यूट्यूब पर अपलोड होगा आप इसे देख सकते है.


2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने