डस्क एंड डाउन फीचर क्या है सोलर चार्ज कंट्रोलर में ? लूम सोलर ने बनाया पहला डस्क एंड डाउन फीचर वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर.


डस्क एंड डाउन फीचर नाईट सेंसर 

बात करते है डस्क एंड डाउन फीचर की आखिर ये क्या होता है और काम कैसे करता है?

देखिये डस्क एंड डाउन फीचर ज्यादातर चार्ज कंट्रोलर में देखने को नहीं मिलता है हालाकि ये टेक्नोलोजी ज्यादा नई भी नहीं है डस्क एंड डाउन फीचर ज्यादातर सोलर स्ट्रीट लाइट में देखने को मिलता है इसमें चार्ज कंट्रोलर बैटरी और स्ट्रीट लाइट से जुड़ा हुआ होता है और उसी के साथ इसमें एक नाईट सेंसर भी लगा हुआ होता है जो ये सेंस करता है की दिन कब है और रात कब है जैसे ही रात होती है नाईट सेंसर ऑन हो जाता है और लाइट आटोमेटिक ही ऑन हो जाती है और जैसे ही सुबह होती है वो आटोमेटिक ऑफ हो जाती है इसे ही डस्क एंड डाउन फीचर कहते है.


लूम सोलर में इस टेक्नोलॉजी इस्तेमाल अपने फ्यूज़न 1012 सोलर चार्ज कंट्रोलर में किया है ताकि हमें लोड को बार बार ऑन ऑफ नहीं करना पड़े.


फ्यूज़न 1012 

जैसा की आप इस पिक्चर में देख सकते है चार्ज कंट्रोलर के पीछे एक नाईट सेंसर दिया हुआ है जो की कंपनी से डिसेबल आता है हमें इसे ऑन करना होता है.

चार्ज कंट्रोलर


नाईट सेंसर या डस्क एंड डाउन फीचर को ऑन करने के लिए पिक्चर में दिखाए गए अनुसार मेल फीमेल कनेक्टर को निकालना होगा और उसको ऊपर के दो पिन में लगाना होगा ये कनेक्टर निचे की दो पिन में लगा हुआ होता है जो भी डिसएबल का सिग्नल है.

चार्ज कंट्रोलर डस्क एंड डाउन फीचर ऑन 


जैसे ही हम इसको सही से कनेक्ट कर देंगे डस्क एंड डाउन फीचर ऑन हो जायेगा अब आप जब भी इसे इनस्टॉल करेंगे तो ये आटोमेटिक काम करना चालू कर देगा और लोड को ऑन ऑफ सूरज के ढलने और उगने के हिसाब से चालू और बंद करने लगेगा इससे होगा ये की बैटरी फालतू खर्च भी नहीं होगी और लोड को ऑन ऑफ करने का झंझट भी ख़तम हो जायेगा।


ये चार्ज कंट्रोलर लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करने के लिए बनाया गया है इसमें USB सपोर्ट दिया है ताकि मोबाइल या ड्रोन की बैटरी को चार्ज किया जा सके अगर आप इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.



और अगर आप इस प्रोडक्ट की वीडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.






Post a Comment

और नया पुराने