टॉर्च |
राह चलते या भी दूरगामी जगहों पर अँधेरे में बैटरी की जरूरत पड़ती है। मोबाइल से भी टॉर्च का काम निकाला जा सकता है, लेकिन मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में सोलर से चार्ज होने वाली बैटरी का विकल्प भी आपके पास होता है। लेकिन सोलर की बैटरी भी बदलते मौसम में काम नहीं करती। इन सभी में सिर्फ एक ही विकल्प सबसे अच्छा होता है, और वह है डायनेमो का। यह विकल्प आपके उपर ही निर्भर करता है। आप जितना चाहोगे, बैटरी उतनी ही जल्दी और ज्यादा चार्ज हो जाएगी। |
कुछ इस तरह के ऐसे गैजेट होते हैं. जो हमारे लिए हर दिन आमतौर पर यूज़ में आते हैं. अगर हम बात करें टॉर्च की तो यह हर इंसान के जरूरत में आती है. और रोज़ के उपयोग में आने वाली चीज है. इसके लिए बैटरी की जरूरत होती है और यदि बैटरी ना हो तो यह अपना काम नहीं करती. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी टॉर्च लाए हैं. जिसको बैटरी चार्जिंग किसी की जरूरत नहीं यह जिंदगी भर आपको रोशनी देती है.
Best Torch in india
टॉर्च को डायनेमो फ्लैशलाइट कहते हैं। इसमें रोशनी एकदम फ्लैशलाइट की तरह और काफी दमदार होती है. और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बैटरी लगाने की जरूरत ही नहीं होती. इसे एक खास तकनीक के साथ बनाया गया है. जिसमें बैटरी डालने की जरूरत ही नहीं होती. बता दें इस नोट में डायनेमो का इस्तेमाल किया गया है. जिसको डायनामोज की मदद से गाड़ियों में हैडलाइट्स को जलाते हैं.
रोशनी के लिए डायनेमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है. इस डायनेमो को चलाने के लिए एक लीवर दिया रहता है. जिसे लगातार दबाना पड़ता है. और उससे एनर्जी जनरेट होती है. इस टॉर्च की कीमत सिर्फ ₹399 है. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं. यह हर जगह पर उपलब्ध है. इस टॉर्च को खरीदने के बाद आप किसी भी वक्त रोशनी का उजाला कर सकते हैं.
इसे खरीदने के लिए निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे।
Hand-Pressing Crank No Battery Torch 3 LED Dynamo Wind Up Flashlight
एक टिप्पणी भेजें