जैसा की आप सभी जानते है आजकल बिजली के बिल कितने ज्यादा आते है और खर्चे भी बहुत बड गए है तो सोलर आज की तारिक में आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन है अपने बिजली के बिल तो कम करने का उसके लिए आपको अपने घर ऑफिस या गोडाउन पर लगवाना होगा!
जैसा की अगर आपके पास एक अच्छी खाली छायारहित जगह है तो उस जगह का उपयोग सोलर पैनल लगवाने में कर सकते है,प्रत्येक मकान दुकान और गोडाउन या इंडस्ट्रियल की छते अलग अलग होगी इसलिए सोलर सिस्टम को लगवाने से पहले इंजीनियर को साइट विजिट करना होता है जिसमे वो ये देखता है की उस जगह पर सोलर पैनल किस तरह और कितने किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है!
सोलर सिस्टम के लिए अगर आप की छत पर अगर कुछ पिंजरी या कोई स्टोर बना हुआ है तो इंजीनियर इस बात पर भी ध्यान देता है की सिस्टम को इस तरह से इनस्टॉल किया जाये जिससे सभी चीज़ो का उपयोग हो जाये सोलर स्टैंड को कितनी ऊंचाई और चौड़ाई में बनाया जायेगा ये भी वही तय करता है!
एक किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने के लिए काम से काम 100 sq फिट जगह की जरुरत होती है जिसमे 325 वाट के 3 पैनल लगाए जाते है उसी तरह इंजीनियर द्वारा ये चुनाव किया जाता है की आपके छत पर कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है
2 किलोवाट के लिए 200
3 किलोवाट के लिए 300
5 किलोवाट के लिए 500
8 किलोवाट के लिए 800
10 किलोवाट के लिए 1000
15 किलोवाट के लिए 1500
20 किलोवाट के लिए 2000
sq फिट की जरुरत पड़ती है तो आप आसानी से पता कर सकते है की आपके घर पर कितने किलोवाट सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है!
जैसे अगर आपके घर की साइज 25 *50 है तो टोटल हुआ 1250 sq ft इसका मतलब है आप अपने घर पर 12 किलोवाट सिस्टम लगवा सकते है!
आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आप मुझे यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते है धन्यवाद !
एक टिप्पणी भेजें