आज हम बात करेंगे सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कोस्ट कितनी आती है ?
किसी भी सोलर सिस्टम में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट चीज़ सोलर पैनल है क्यों की सोलर पैनल डीसी पावर को इन्वर्टर के द्वारा ऐसी पावर में कन्वर्ट करता है
इसमें तीन प्रोडक्ट सबसे महत्वपूर्ण है
सोलर इन्वर्टर
सोलर पैनल
सोलर बैटरी
सोलर जी आई स्ट्रक्चर
अब बात आती है सोलर इंस्टालेशन की वैसे तो सोलर इंस्टालेशन मार्किट में बहुत सी कम्पनिया कर रही है लेकिन अगर आप केवल इंस्टालेशन करवाना चाहते है तो आपको अलग अलग रेट मार्किट में देखने को मिलेगी!
सोलर पैनल के इंस्टालेशन में ज्यादातर जी आई स्ट्रक्चर यूज किया जाता है और मार्किट में बहुत सारे स्ट्रक्चर उपलब्ध है जैसे चैनल और मोलड़ परन्तु सबसे ज्यादा जी आई स्ट्रक्चर का ही यूज किया जाता है क्यों की ये जंगरोधक होता है और सर्दी गर्मी बरसात में ख़राब नहीं होता है!
वैसे तो कम्पनिया जब भी सोलर सिस्टम को इनस्टॉल करती है उसी कोटेशन में सोलर को लगाने का खर्च भी जोड़ लेती है अगर आफ्टर मार्केट में सोलर को लगवाना चाहते है तो आपको 2 रूपये से लेकर 10 रूपये पर वाट तक चार्ज लग सकता है! ये चार्ज निर्भर करता है की सोलर सिस्टम कहा और कितने किलोवाट का है अगर सिस्टम छोटा है तो चार्ज ज्यादा हो सकता है परन्तु अगर सिस्टम बड़ा है तो ये चार्ज कम भी हो सकता है ये आपके लोकेशन पर भी निर्भर करेगा!
अगर सोलर सिस्टम ongrid है तो हो सकता है चार्ज ज्यादा हो क्यों की ongrid सोलर सिस्टम ज्यादा किलोवाट के होते है!
एक टिप्पणी भेजें