क्या एयर कंडीशनर को सोलर पर चला सकते है?




जैसे जैसे गर्मिया बढ़ने लगी है वैसे वैसे हमारे घर में एयर कंडीशनर चलना शुरु हो गए है और एयर कंडीशनर चलने से हमारे बिजली का बिल भी बढ़ने लगा है! क्यों  की एयर कंडीशनर पर हावर 1 से 2 यूनिट बिजली यूज करता है और अगर ज्यादा एयर कंडीशनर है तो ज्यादा बिजली का यूज होगा कुलमिलाकर हैवी बिजली बिल आपको देना होगा!



                    अब इस बीच बहुत लोगो का ये सवाल है की बिजली का बिल कम करने के लिए हम सोलर सिस्टम लगा सकते है और लगा सकते है तो कितना बड़ा लगाना होगा,कोनसा लगाना होगा इत्यादि!


                  वैसे तो जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बड रही है वैसे वैसे मार्किट में आपको नई नई चीज़ देखने को मिलगी जैसे हम यहाँ बात करेंगे सोलर एयर कंडीशनर की जी है सोलर एयर कंडीशनर मार्किट उपलब्ध है और अब बात आती है की  सोलर एयर कंडीशनर क्या होता है कैसे काम करता है कितने का आता है कहा मिलेगा इत्यादि!



सोलर पर एयरकंडीशनर चलाने का सबसे पहला तरीका है सोलर एयर कंडीशनर 


 सोलर एयर कंडीशनर क्या होता है ?




 सोलर एयर कंडीशनर एक ऐसा उपकरण है जो की सोलर पर एकदम कम पावर पर काम करता है इसमें डीसी कम्प्रेसर लगा हुआ होता है जिस वजह से इसमें जर्क लोड या हैवी लोड नहीं होता है जैसा की हमारे नार्मल ऐसी में होता है ये बहुत ही कम एम्पियर पर काम करता है!


              ऐसा ही एक सोलर एयर कंडीशनर नेक्सस सोलर कंपनी द्वारा बनाया गया है और दावा किया गया है की ये बहुत ही कम बिजली पर काम करता है और आप इसे ग्रिड,सोलर,बैटरी किसी पर भी चला सकता है क्यों की ये डीसी के लिए डिज़ाइन किया है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार का ओवरलोड होने वाली समस्या नहीं है और ये केवल कूलर के बराबर करंट खाता है इसे आप 2 बैटरी पर भी यूज कर सकते है जब आप इसको चलाते है तो इसका स्टार्टिग लोड 1000 वाट और रनिंग लोड 400 से 500 वाट तक होता है !


 इसके साथ क्या क्या आएगा ?



आउटडोर यूनिट 


देखिये वैसे तो इसमें बहुत सारे ऑप्शन कंपनी द्वारा दिए गए है जैसे आपके पास अगर पहले से ही 2 बैटरी हो तो आपको 3150 va इन्वर्टर लेना होगा और अगर आपके पास पहले से ही दोनों है तो आपको केवल  सोलर एयर कंडीशनर लेना है ये सोलर एयर कंडीशनर 1.5 टन और 2 टन में उपलब्ध है !



अगर आप कॉम्बो में लेना चाहते है तो आपको इसमें आपको  सोलर एयर कंडीशनर ,सोलर स्ट्रक्चर ,वायरिंग,सोलर इन्वर्टर ,सोलर पैनल

इसमें  सोलर एयर कंडीशनर पैक भी बनाया गया है जैसे 

325 वाट के 4 सोलर पैनल   वारन्टी 25 साल 
150 ah  की 2  बैटरी           वारन्टी 5 साल 
3175 va  सोलर इन्वर्टर     वारन्टी 2 साल 
 सोलर एयर कंडीशनर    वारन्टी 7  साल (डीसी कम्प्रेशर की )
सोलर स्ट्रक्चर ,वायरिंग,

इसका प्राइस कंपनी ने 1.15 लाख रुपये रखा है आप चाहे तो आपकी जरुरत के हिसाब से इसको खरीद सकते है जिससे इसकी प्राइस कम हो जाएगी !

अगर आप ये सोलर एयर कंडीशनर खरीदना चाहते  लिंक पर क्लिक करे !






सोलर पर एयरकंडीशनर चलाने का दूसरा  तरीका है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम 


अगर आप सोलर ऐसी नहीं खरीदना चाहते है तो आपके पास दूसरा ऑप्शन है सोलर ऑन ग्रिड सिस्टम जिससे की आपके  एयर कंडीशनर दिन भर सोलर से चलेंगे ग्रिड से चलेंगे जिससे की आपका बिजली  बिल काफी हद तक कम हो जायेगा!



ऑन ग्रिड का चुनाव आप अपने घर में कितना लोड है और कितने  एयर कंडीशनर आपको रन करने के उसके हिसाब से होगा जिससे की आप आसानी से  एयर कंडीशनर को चला सकते है!

ऑन ग्रिड आपको 38000 से 40000 पर किलोवाट आसानी पड  जायेगा !


 सोलर ऐसी की ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो शेयर कर रहा हु 

आशा करता हु आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा और अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझसे कमैंट्स के माध्यम से मुझसे पूछ सकते है धन्यवाद!

Post a Comment

और नया पुराने