सोलर पैनल असली या नकली कैसे पता करे?(HOW TO KNOW SOLAR PANEL IS FAKE OR NOT?

   




 सोलर पैनल आपने मेने हम सभी ने देखा है पर क्या आप ने कभी इस बात पर विचार किया है की हमारा देखा हुआ सोलर पैनल नकली भी हो सकता है जी है नकली अब बात आएगी ऐसा कैसे?


                          तो देखिये होता क्या है आजकल मार्किट में कई तरह के सोलर पैनल उपलब्ध है इवन आप लोगो ने उनमे से तो कईओ के तो नाम भी नहीं सुने होने,वैसे तो सभी कम्पनिया अच्छे सोलर पैनल बनाती है पर इनकी आड़ में कुछ लोग नकली पैनल भी सप्लाई कर देते है वैसे भी ज्यादातर पैनल यूज किये हुए होते है और कुछ पैनल चाइना से मंगवाये जाते है इन पैनलों की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है और ये पैनल जल्दी ही खराब हो जाते है और जल जाते है अब बात आती है कि आखिर सोलर पैनल असली है या नकली इसका पता कैसे किया जाये !



                        सोलर पैनल असली है या नकली इसका पता करने के लिये सबसे पहले सोलर पैनल के पीछे दिए गये पैरामीटर को चैक करें अगर किसी पैनल के पीछे पैरामीटर नहीं दिए हुए है तो इसका मतलब है पैनल नकली है या चाइना मेड है और अगर पैरामीटर दिये हुए है तो सोलर पैनल को वॉल्टमीटर की सहायता से सोलर पैनल के वॉल्टेज और एम्पियर दोनों चेक करे अगर सोलर पैनल के  वॉल्टेज और एम्पियर दोनों जो पैनल के पीछे लिखा हुआ है वैसा ही आ रहा है तो आपका पैनल एकदम सही है और ओरिजनल है!

सोलर पैनल के पैरामीटर 



जैसा की इस दिए गए चित्र में जो पैरामीटर दिए गए है वो मेड इन इंडिया है और ओरिजनल है कुछ इसी तरह के पैरामीटर सभी पैनल के पीछे देखने को मिलेंगे!


डिजिटल वाल्टमीटर 


इसी को देखते हुए हमने एक विडिओ बनाया है जिसमे एक 60 वाट का पैनल है और ये पैनल 2014 में ख़रीदा गया है ये पैनल माइक्रोसन कंपनी का है इसी को हमने टेस्ट किया है ताकि ये पता लगाया जा सके ही जो इस पैनल के पैरामीटर दिए गए है क्या वो सही है इसीलिए हमने वाल्टमीटर की सहायता से इसके वोल्टेज और एम्पेर चेक किये जो बिलकुल ठीक निकले तो आप भी अपने पैनल के वोल्टेज और एम्पियर चेक कर सकते है और पता कर सकते है की आपका पैनल सही से काम कर रहा है क्या नहीं!


में यहाँ एक विडिओ शेयर कर रहा हु जिसमे हमने लाइव टेस्ट करके बता रहे है आप इसको देख सकते है

आशा करता हु आपको ये ब्लॉग समझ आया होगा और अगर आपके कोई प्रश्न हो या कोई सुझाव हो तो आप कमैंट्स के माध्यम से हमें पूछ सकते है धन्यवाद !

Post a Comment

और नया पुराने